
न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल ने श्री रेणुकाजी तीर्थ स्थल मेंनवाया शीश
एसपी जैरथ
नाहन: सुप्रीम कोर्ट आॅफ इंडिया के न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल ने रविवार को श्री रेणुकाजी तीर्थ स्थल में स्नान किया और मां का आशीर्वाद लिया। वे यहां राज्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। वहीं वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों से उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर यहां की बॉयोडायवर्सिटी का भी ब्यौरा लिया।
रेणुकाजी झील चूंकि रामसर साइट की वैटलैंड में अंकित है। लिहाजा यहां पर पाई जाने वाली जलीय व स्थलीय जीवों की जानकारी भी माननीय न्यायाधीश ने प्राप्त की। वहीं वन्य प्राणी क्षेत्र को आगजनी इत्यादि से संरक्षण के लिए भी उन्होंने जानकारी हासिल की। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान माननीय न्यायाधीश को रेणुकाजी क्षेत्र को आगजनी से बचाव के लिए जानकारी से भी अवगत करवाया।
इस मौके पर वन्य प्राणी विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल को रेणुकाजी मंदिर का सोविनियर भी यादगार स्वरूप भेंट किया गया। उधर, वन्य प्राणी विभाग के वन मंडल अधिकारी शाहनवाज भट्ट ने बताया कि न्यायाधीश संजय करोल ने रविवार को रामसर वैटलैंड का दौरा किया है। उन्होंने झील व यहां की बॉयोडायवर्सिटी के विषय में भी फ ीडबैक ली।