ज्योति सिंह ने कहा- अगर 2025 के बिहार चुनाव में यदि जनता जनार्दन का सहयोग, आशीर्वाद मिला तो जरूर चुनाव लडूंगी
पटना
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों जनसंपर्क कर रही हैं। इस बीच उन्होंने राजनीति में अपनी एंट्री का बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यदि जनता जनार्दन का सहयोग और आशीर्वाद मुझे मिलता है तो मैं अवश्य ही चुनाव लडूंगी। हालांकि, ज्योति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।
दरअसल, शुक्रवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रोहतास जिले के डेहरी थाना चौक पहुंची, जहां हुनरबाज किड्स में प्रबंधन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। हुनरबाज किड्स की डायरेक्टर बुलबुल सुल्तानिया के द्वारा ज्योति सिंह को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देखकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि मैं लगातार जनसंपर्क कर रही हूं, जिसमें मुझे जनता का काफी सहयोग, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
"मैं अवश्य ही चुनाव लडूंगी"- ज्योति सिंह
वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि अगर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में यदि जनता जनार्दन का सहयोग, आशीर्वाद एवं पार्टी मुझपर विश्वास जताती है तो मैं अवश्य ही चुनाव लडूंगी। हालांकि ज्योति सिंह ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस पार्टी और किस विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा। मौके पर मुन्ना सिंह, अमित सरावगी, राजन राज,मोनू सिंह,अमित सुल्तानिया,अंबुज सिंह,सुशांत सिंह,आयुष सिंह, सोनू सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।