कैथल: किसान संगठनों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
- सरकार के साथ 2021 में हुआ समझौता लागू न होने से किसानों में गुस्सा
कैथल: मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रूप, अखिल भारतीय किसान सभा सहित कई अन्य किसान संगठनों ने एकत्रित होकर सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सभी लघु सचिवालय में एकत्रित हुए. वहां किसानों ने बैठक की और बैठक की अध्क्षता भाकियू के कोषाध्यक्ष सतपाल दिल्लोवाली व अखिल भारतीय किसान सभा के प्रधान कामरेड महेन्द्र सिंह ने की.
बैठक करने के बाद किसानों ने हाथों में बैनर लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय कपिल कमल पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्होंने सांसद नायब सैनी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि किसानों का सरकार के साथ 2021 में जो समझौता हुआ था उसे लागू किया जाए. इसी प्रकार एमएसपी की गारंटी दी जाए और गारंटी कानून बनाया जाए. प्रदर्शनकारी किसानों की मांग थी कि किसानों व मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए.
उनकी मांगों में 2022 बिजली कानून बिल को रद्द करना व अजय मिश्रा को पद से हटाने की मांग भी शामिल हैं. इसके बाद सांसद नायब सैनी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर के साथ भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार पर आकर किसानों से मिले. उन्होंने किसानों का माइक पकडक़र न केवल उनकी बात सुनी बल्कि उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. इसके बाद सांसद ने उनकी मांगों का ज्ञापन लिया और उसे आगे भेजने का आश्वासन दिया.