Kalka-Shimla NH Blocked: कालका-शिमला NH पर धर्मपुर के पास दरका पहाड़, कई किलोमीटर लगा लंबा जाम
कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर धर्मपुर के सुक्की जोहड़ी के पास पहाड़ी के दरकने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाने के चलते राहगीरों को भी निकलने में काफी दिक्कत हुई. बताया जा रहा है कि शाम 6:55 बजे सुक्की जोहड़ी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरू हुआ, जिसके बाद पहाड़ी वाली लेन से वाहनों की आवाजाही को रोका गया.
दरअसल, कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर धर्मपुर के पास देखते ही देखते पेड़ समेत पूरा पहाड़ दरक गया, जिसकी वजह से सड़क पर मलबा और पत्थर आ गिरा. जिसके बाद पहाड़ी वाली लेन से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. वहीं, इसके विपरीत जा रही लेन एक निजी होटल के आगे आधे से ज्यादा धंसने के चलते एक समय में एक तरफ से ही ट्रैफिक चल पाया. जिससे धर्मपुर में जाम की स्थिति बन गई. वहीं, पहाड़ी से भूस्खलन को देखते हुए तैनात पुलिस कर्मियों की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया और वाहनों को सुरक्षित निकाला गया.
रक्षा बंधन को लेकर रहा अधिक ट्रैफिक: बता दें, कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर अब धूप लगने के बाद पहाड़ दरकने शुरू हो गए है. मंगलवार देर शाम भी धर्मपुर के पास पहाड़ी दरकी है. जिसके बाद फोरलेन कंपनी के जेसीबी ने मलबा हटाने शुरू किया, लेकिन अभी भी पहाड़ी दरकने की आशंका बनी हुई है. वहीं, रक्षा बंधन त्योहार को लेकर अधिक ट्रैफिक सड़क पर है. इसके चलते वाहनों की कतारें देखने को मिली. देर शाम तक हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही चालू रही है. वाहनों की रफ्तार थमने के बाद लंबी कतारें लग गई.