
करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक, कार्यकर्ताओंने रखेंअपने सुझाव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के फर्जी विकास और भाजपा के झूठे जुमलो ने दिल्ली वालो को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया है। यह कहना है करावल नगर जिला कांग्रेस आब्जर्वर पीके मिश्रा, हर्ष चौधरी और जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज का।
हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देंने के बाद जिला कमेटी की मासिक बैठक में बोलते हुए जिला आब्जर्वर पी के मिश्रा, हर्ष चौधरी और जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा अपने आपको कट्टर ईमानदार कहने वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। अगर ऐसा ना होता तो एक ही बरसात में दिल्ली यूं ना डूबी होती।
पिछले वर्ष आई बाढ़ से सबक ना लेने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री और उनकी मेयर साहिबा ने 20 दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर यह दावे किए थे कि इस बार दिल्ली में ना कोई जल भराव होगा ना कोई ड्रेनेज की दिक्कत होगी लेकिन दो घंटे की बरसात में ही उनके दावो की पोल खुल गई और सारा ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। उस दिन बरसात और जलभराव से दिल्ली में 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे लेकिन इन मौतों की जिम्मेदारी ना दिल्ली सरकार लेने को तैयार है और ना केंद्र सरकार।
पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए लोग तरसते देखे गए और हमारी दिल्ली की जलापूर्ति मंत्री साहिबा हरियाणा पर पानी सप्लाई रोकने का ठीकरा फोड़ अपनी जान बचाती रही। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली को पेरिस बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल जी काश दिल्ली को बताते कि दिल्ली की सड़कें टूटी हुई गड्डेदार क्यों हो चुकी हैं। रोजगार का ढिंढोरा पीटने वाली दिल्ली सरकार द्वारा एक झटके में ही 10,000 से ज्यादा होम गार्ड को नौकरी से हटा दिया जाता है लेकिन जवाबदेही कोई नहीं होती। आदेश भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर भी कड़े प्रहार करते हुए कहा कि धर्म की आड़ में राजनीति करने वाले लोग ना तो महगाई को रोक पा रहे हैं, ना युवाओं को रोजगार दे पा रहे हैं।