कड़कड़डूमा: सीबीडी ग्राउंड में जैन मेला 2024 का रंगारंग शुभारंभ
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में जैन युवा क्लब रजि द्वारा जैन मेला 2024 का शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह व डांडिया नाईट से रंगारंग शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतीश जैन, संयोजक गौरव जैन, महामंत्री रवि जैन व मेला मंत्री दीपक जैन सहित क्लब के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्था के संयोजक गौरव जैन ने बताया कि इस बार हमने जैन मेले में 50 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को जैन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया है, जिन्होंने 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सामूहिक आयोजन करने से महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है। कार्यक्रम में डांडिया नाईट का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोग घंटों झूमते रहें।
वहीं मशहूर जैन भजन गायक दीपक व रुपक जैन ने भी अपने भजनों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांडिया नाईट के अवसर पर मशहूर सिंगर मोहित खन्ना व दिव्या श्रीवास्तव जैसे ही स्टेज पर आई उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। दोनों ने डांडिया के मशहूर गीत रंगीलो म्हारो ढोलना अररर अररर…… उडी उडी जाए उडी जाए दिल की पतंग लेके….. हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली….. ढोल बाजे गीत गाकर छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने डांडिया का आनंद लिया।
मोहित खन्ना व दिव्या श्रीवास्तव को क्लब के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। जैन युवा क्लब के मेला मंत्री दीपक जैन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सीबीडी ग्राउंड में सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी।
मेला मैदान में जगह जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे लोग मेले में होने वाले कार्यक्रम देख सकेगें। जैन युवा क्लब द्वारा मेला सहित कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई प्रकार के स्वादिष्ट खाने के स्टॉल लगाए गए है। मेले में हर प्रकार के झूले होंगे, जो कि बच्चों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहेगें।