अन्य राज्यमध्य प्रदेश
कटंगी बंद :गोवंश के सिर-अवशेष मिलने पर, हिंदू संगठन जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं, जबलपुर-दमोह मार्ग पर जाम लगाया
कटंगी
जबलपुर के कटंगी में गोवंश के कटे सिर और अवशेष मिलने पर शुक्रवार को हिंदू संगठन ने बंद बुलाया है। कटंगी में स्कूल बंद हैं। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें नहीं खोलकर बंद को समर्थन दिया है।जबलपुर-दमोह मार्ग दो घंटे से जाम है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोड पूरी तरह बंद कर दी है। बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस – प्रशासन की जांच रिपोर्ट से भी संतुष्ट नहीं हैं।
कटंगी इलाके के तुल्ला बाबा पहाड़ी में बुधवार दोपहर को 50 से अधिक गोवंश के सिर – अवशेष अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए मिले थे। जांच में रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल अवशेष में से 5 ही गोवंश के हैं। जानवरों को अवैध ढंग से काटने के भी सबूत नहीं मिले हैं।