हरियाणा

कविता जैन ने गुरूद्वारा कलगीधर में माथा टेका और प्रबंधक समिति ने सरोपा भेंट किया

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन ने कहा है कि खालसा साजना दिवस बैशाखी मुगलों के आतंक से डरे-सहमे, दबे-कुचले लोगों में जोश भरकर उन्हें मुगलों के शासन को उखाड़ फैंकने के लिए तैयार करने का दिन है, इस अदम्य साहस एवं शौर्य के लिए हम गुरू गोबिंद सिंह को याद करते हैं जिन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की।
कविता जैन ने गुरूद्वारा कलगीधर मॉडल टाऊन में तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर माथा टेका और प्रबंधक समिति ने सरोपा भेंट किया। उन्होंने कहा कि गुरू के पंज प्यारों में सभी जाति के लोग शामिल थे। इसलिए जातपात से ऊपर उठकर हिन्दू धर्म की रक्षा की गई और अन्तत: मुगलों को मैदान छोड़कर भागना पड़ा। उन्होंने बैशाखी की बधाई देते हुए कहा कि इस दिन पकी हुई फसल की कटाई शुरू होने से किसान के साथ साथ हर वर्ग में खुशहाली की शुरूआत होती है।
भाजपा नेत्री ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह की मुहिम में महिलाओं को भी अमृतपान पिला करके हर लड़ाई में पुरुषों का साथ दिया। उन्होंने सिखों के इतिहास को सिख धर्म को मानने वालों के साथ साथ अन्य वर्ग के युवाओं के बीच भी पढ़ाने की आवश्यकता है ताकि वे राष्ट्र भक्त बनकर देश के नवनिर्माण में योगदान दे सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button