काजीरंगा में मां से बिछुड़े गैंडे का बच्चा बरामद

गोलाघाट । एएनएन (Action News Network)
राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में अपनी मां से बिछुड़े एक गैंडे के बच्चे को वन विभाग ने बरामद कर उसका पालन-पोषण शुरू किया है।काजीरंगा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर वर्तमान समय में वाहनो की आवाजाही न के बराबर है। जिसके चलते काफी संख्या में जंगली जीव सड़क पर चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं। उद्यान क बागरी वनांचल के बंदरडूबी इलाके में ड्यूटी पर तैनात वनकर्मियों ने मंगलवार की सुबह गैंडे के एक बच्चे को अकेले घुमते देख आसपास के इलाके में गैंडे के बच्चे की मां की तलाश की, लेकिन जब पता नहीं चला तो उसे वन्यप्राणी संवर्धन और पुनर्संस्थापन केंद्र में को लाया गया। जहां पर उसकी चिकित्सा की जा रही है। वहीं वनकर्मी गैंडे के बच्चे की मां की भी तलाश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिसम्बर माह में शिवसागर जिला से एक तेंदुआ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बरामद किया गया था। जिसका इलाज काजीरंगा के वन्यप्राणी संवर्धन और पुनर्संस्थापन केंद्र में किया गया। तेंदुआ फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हो गया, जिसके बाद उसे मंगलवार को जंगल में छोड़ दिया गया।