केको छिपकली बरामद

बरपेटा । Action India News
बरपेटा जिला के पुठीमारी स्थित मस्जिद से एक केको छिपकली बरामद कर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मस्जिद में दो दिन पूर्व एक केको छिपकली को देखा गया था। पिछले दो दिनों से छिपकली को पकड़ने की की कोशिश किया जा रहा था। शनिवार को मस्जिद से स्थानीय लोगों की मदद से अल्पसंख्यक संग्राम परिषद दक्षिण बरपेटा जिले के कार्यकर्ता और आम्सू के कार्यकर्ताओं ने छिपकली को बरामद कर कासूमारा पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने छिपकली को वन विभाग को सौंप दिया। ज्ञात हो कि राज्य में केको छिपकली की तस्करी करने के आरोप में कई लोग गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। यह छिपकली विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में आती है। इसकी मांग चीन समेत अन्य कई राज्यों में होती है। दावा किया जाता है कि इस छिपकली से कई तरह की दवाइयां बनायी जाती हैं। जो काफी महंगी होती हैं। यही कारण है कि असम से आए दिन केको छिपकली की तस्करी के मामले सामने आते हैं।