‘केजरीवाल का भ्रष्टाचार चरम पर,पानी के बाद हवा को भी तरसी दिल्ली’
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जब दिल्ली ने लोकसभा चुनाव में आप को उनका असली चेहरा और असली जगह दिखा दी तो इससे तिल मिलाकर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पानी की एक-एक बूंद को तरसा दिया, इतना ही नहीं जब दिल्ली पानी में डूबने लगी तो आप के विधायक, मंत्री अन्य नेता सभी अपने-अपने बंगलो में छुपकर बैठे रहे और जब इतने से भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पेट नहीं भरा तो उन्होंने बिजली बिल पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर उनको गर्मी से मारने की योजना को परवान चढ़ाया। उक्त बातें त्रीनगर विधानसभा के अंतगर्त आने वाले कोहाट वार्ड मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा ने कही।
गर्मी से मारने की योजना को परवान चढ़ाया: अमित शर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली कंपनियों के साथ सांठ-गांठ करके अतिरिक्त चार्ज लगाते हुए दिल्ली की गरीब जनता के मुहं से रोटी का निवाला छिनने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस लोकसभा चुनाव में दिल्ली ने गठबंधन सहित दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों से केजरीवाल को हरा कर भाजपा की जीत पर मुहर लगाई थी, जिससे खिसयाकर केजरीवाल की शह में बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई।
केजरीवाल को चढ़ी सत्ता की हनक: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए इस प्रकार से बिजली के दामों में दोगूनी बढ़ोतरी करके।