खंडेलवाल ने किया ‘आपका सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान जनसंपर्क कर लोगों से कहा था कि चुनाव जीतने के बाद में अपने किसी कार्यालय में नहीं बल्कि आपके बीच पटरी पर सभा का आयोजन कर आप लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा भी करूंगा, अपने उसी चुनावी वादे को अमलीजामा पहनाते हुए त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित केशव पुरम जिला के कोहाट मंडल मे आपका सांसद आपके द्वार सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान खंडेलवाल ने सभा में मौजूद क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी व उनका जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन भी दिया तथा इसी बीच लोगों से सलाह व सुझाव भी मांगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी व सैंकडों की तादात में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
सभा को आयोजित करते हुए सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों का आभार भी जताया। इसके साथ ही खंडेलवाल ने कहा कि जैसा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान आपसे वादा किया था कि मैं आप लोगों के बीच से निकला हूं और आप लोगों के बीच बैठकर ही काम करूंगा, और आप लोगों ने मुझ पर जो विश्वास दिखाकर सांसद बनाया है इसके लिए मैं सदैव आप लोगों का आभारी रहूंगा और आप लोगों के लिए मेरे कार्यालय और मेरे घर के दरवाजे हमेशा ही खुले रहेंगे।
इसी बीच भाजपा नेता महेश अवाना ने कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा से ही देशहित को लेकर समर्पित है, और हमारे सांसद प्रवीण खंडेलवाल जमीन से जूडे हुए व्यक्ति है जो कि हम सभी की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।