अन्य राज्यबिहार

खड़गे का हमला: मोदी ने GST नाम पर देश को लूटा, बिहार में डबल इंजन सरकार नाकाम

पटना

सदाकत आश्रम में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में जो बातें की, जिस विषयों को रखा, उसपर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने खरगे के हवाले से कहा कि आज हमारे लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है। आजादी के बाद पहली बार CWC की बैठक हो रही है। इसी सदाकत आश्रम में बड़े बड़े नेताओं ने आजादी की लड़ाई की शुरुआत की। आज की बैठक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। आज जो देश के हालात हैं, वो सबसे ज्यादा चिंतनीय हैं। किसानों की आय बढ़ी नहीं। मनरेगा का बजट घटा दिया गया। बेरोजगारी बढ़ गई है। GST पर केंद्र सरकार की नीतियों का कांग्रेस शुरू से ही विरोध कर रही है। आज पिछले आठ साल में मोदी सरकार ने लोगों को लूटने का काम किया। आज प्रधानमंत्री मोदी उत्सव मानने की बात कह रहे हैं। जब देशवासियों के पास पैसे ही नहीं हैं तो वह कहां से खरीदारी करेंगे।

पीएम मोदी इन मामलों में पूरी तरह फेल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बघेल ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश से हमारे संबंध ठीक नहीं हैं। पहले श्रीलंका, बांग्लादेश, अब नेपाल में लोकतंत्र को कुचला गया। लोकतंत्र के चारों स्तंभ को ध्वस्त कर दिया गया। पीएम मोदी जिन्हें अपना दोस्त (अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) कह रहे हैं, उन्होंने भारत के क्या सुलूक किया, वह देश की जनता जान रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने सीजफायर कराने की बात कह किस तरह भारत का अपमान किया यह जनता ने देखा। वीजा और टैरिफ के मामले पर वह भारत के साथ कैसा सुलूक कर रहे हैं, यह भी जनता जानती है। विदेश और आर्थिक नीति के मामले में पीएम मोदी पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।

बिहार में डबल इंजन सरकार का रिंग पिस्टन फेल
भूपेश बघेल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के हवाले से कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। बिहार की जनता के साथ सरकार अन्याय कर रही है। डबल इंजन सरकार का रिंग पिस्टन फेल हो चुका है। SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी का साथ बिहार की जनता ने दिया, जिस कारण चुनाव आयोग को बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला बोले हुए कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करने वाले निर्वाचन आयोग अब भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा। वोटरों के साथ अन्याय कर रहे हैं। लेकिन, जनता इनका सच जान चुकी है। आगामी चुनाव में इन्हें माकूल जवाब देगी।

बघेल ने बताया क्यों नहीं आईं सोनिया गांधी?
सोनिया गांधी के नहीं आने के सवाल पर बघेल ने मल्लिकार्जुन खरगे के हवाले से कहा कि वह आना चाहती थीं, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आ पाईं। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी की बैठक है। जब इंडिया गठबंधन की बैठक होगी तब मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर बात होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button