हिमाचल प्रदेश

पर्यटन के लिहाज से विकसित होगा खिरडीधार क्षेत्र: सिंह

टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत खिरडीधार, संधारा, बगढ़ार और मेल क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। वे ग्राम पंचायत चूहन में 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले गढ़ गांव के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के उपरांत अपने संबोधन में कह रहे थे।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों के अनुरूप विभिन्न साहसिक पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने गांव गढ़ के निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सडक के निर्माण से गांव वासियों को बेहतर सडक सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में सडक सुविधा को सुदृढ़ और प्रत्येक गांव को सडक सुविधा से जोड?े के लिए सर्वोच्चतम प्राथमिकता रखी गई। उन्होंने कहा कि नैनीखड्ड से समलेऊ संपर्क सडक को जल्द सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव मीहनू संपर्क सडक पर 32 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी जबकि संपर्क मार्ग लून्ना के निर्माण में 85 लाख, डुहका मार्ग के निर्माण में 37 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है। इसकी अतिरिक्त गांव लाहरी के संपर्क मार्ग पर लगभग 88 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल के अतिरिक्त भवन निर्माण में 33 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चूहन पंचायत में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के लिए गांव चूहन, गाहर, तरवाड, कैल, अप्पर समलेऊ व दाल लाहरी इत्यादि गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र की 22 पंचायत के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 44 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार किया गया है।उन्होंने महिला मंडल चूहन के भवन के जीणोद्धार के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप उन्होंने कहा कि चूहन पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दूरसंचार सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए मीहनू, गढ, खुई और मंझधार में जल्द ही मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे।इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत नैनीखड्ड में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गांव किहार के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button