बगीचे में मिला वृद्ध का शव, नुकीले हथियार से की गई हत्या

गाजीपुर । एएनएन (Action News Network)
जमानियां थाना क्षेत्रान्तर्गत जोगिया मार्ग गांव के बगीचे में गुरुवार को एक वृद्ध का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसकी नुकीले हथियार से हत्या की गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। जोगिया मार्ग गांव में रहने वाला 60 वर्षीय दिनेश पांडेय बुद्धवार की देर रात रोजाना की तरह बगीचे में चारपाई बिछाकर सो रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध की नुकीले हाथियार हत्या कर दी।
गुरुवार की सुबह हत्या की जानकारी होने पर गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृद्ध की नुकीले हथियार से हत्या की गयी है। ग्रामीणों से पता चला है कि यह हत्या सम्पत्ति विवाद को लेकर हुई है। जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।