किसान सभा ने जलाईं बजट की प्रतियां
फतेहाबाद/टीम एक्शन इंडिया
अखिल भारतीय किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन ने सोमवार को मार्केट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और केन्द्रीय बजट की प्रतियां जलाईं। किसानों ने केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बजट में भारी कटौती को किसानों व मजदूरों की मुश्किलें बढ़ाने और जले पर नमक छिड़कने का काम बताया। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सफेद मक्खी, जलभराव और पाले से खराब हुई फसलों का तुरंत मुआवजा देने, जांडवाला बागड़ में ड्रेन की वजह से पानी भरने से खराब हुई फसल का निरीक्षण करने व ड्रेन के नीचे 5 सौर ऊर्जा संचालित पंप लगाकर सेम ग्रस्त जमीन की पानी की निकासी का स्थाई समाधान करने, काटी गई विधवा, विकलांग, बुढ़ापा पेंशन बिना शर्त लागू करने, पेशन 5 हजार रुपये प्रति महीना करने, ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां व चेकअप के लिए उपकरण व स्टाफ की व्यवस्था करने, भट्टूकलां को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा किसान सभा ने पशु मेले खोलने, सस्ते पशु चारे का प्रबंध करने, धान व अन्य फसलों पर 2 प्रतिशत बिक्री कर हटाने, बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की है। विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि अगर शीघ्र ही सरकार द्वारा इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 9 फरवरी से तहसील कार्यालय पर अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर मास्टर हनुमान सिंह, रिछपाल भादू, रिछपाल, साधु राम, सुभाष चंद्र, जगदीश शर्मा, रोहताश डूडी, कृष्ण माचरा, पिरु भांभू, माइलाल सरपंच, विजय सिंह जाखड़, मोतीलाल भांभू, बिसन सिंह ढाबी खुर्द, अभय सिंह गोदारा, भाल सिंह साई, राजेंद्र, भंवर सिंह, दिलीप जाखड़, राधेश्याम शर्मा सहित अनेक किसान मौजूद थे।