खेल-खिलाड़ी

क्लासेन की तूफानी पारी बेकार, KKR ने रोमांचक मैच में SRH को हराया

कोलकाता/ मुल्लांपुर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ. ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए. मगर वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.

आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन बनाने थे. हर्षित राणा के उस ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का लगया. फिर अगली गेंद पर एक रन बना. इसके बाद तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज अहमद को आउट कर दिया. अब तीन गेंदों पर 6 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर जानसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासेन को दे दी. क्लासेन पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में सुयश शर्मा के हाथों लपके गए. अब आखिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन कमिंस सिंगल तक नहीं ले पाए.

हेनरिक क्लासेन ने अपनी 63 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए. एक समय सनराइजर्स की टीम 150 रनों के अंदर ही पांच विकेट खो चुकी थी. ऐसे में क्लासेन की इस पारी ने ही मैच को रोमांचक बनाया. केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे आंद्रे रसेल को दो सफलता हासिल हुई.

रसेल की तूफानी बैटिंग से SRH के उड़े होश!

51 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद फिल साल्ट और रमनदीप सिंह के बीच 54 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई. इस साझेदारी ने केकेआर को मोमेंटम प्रदान किया. साल्ट ने तीन चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 40 गेंदों पर 53 रन बनाए. वहीं रमनदीप ने 17 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था. साल्ट-रमनदीप के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल का शो देखने को मिला.

करन-लिविंगस्टोन ने पलट दिया पूरा मैच, दिल्ली को हराकर पंजाब ने किया शानदार आगाज

रसेल ने तूफानी बैटिंग करके कोलकाता को सात विकेट पर 208 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. रसेल और रिंकू सिंह (23) के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी. नटराजन से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

 

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे. इंग्लैंड के इन दो स्टार खिलाड़ियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया.

पंजाब की टीम ने एक समय सौ रन पर चार विकेट खो दिए थे. उसके बाद करन-लिविंगस्टोन के बीच हुई 67 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया. सैम करन ने 47 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. लिविंगस्टोन ने ही आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर विजयी सिक्स लगाया. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही थी. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. हालांकि दोनों ही ओपनर्स अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाए. मार्श ने 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाए. फिर शाई होप (33) ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए, हालांकि वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

होप के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई. 454 दिन बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 18 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली के एक समय 147 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे. ऐसे में अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इस दौरान पोरेल ने आखिरी ओवर हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बटोरे. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.

आंद्रे रसेल और हेनरिक क्लासेन ने मचाया गदर, KKR-SRH मैच में बने ये 8 रिकॉर्ड्स

रसेल ने इस पारी के दौरान आईपीएल करियर में अपने दो सौ छक्के पूरे कर लिए. रसेल ऐसे नौवें खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. हालांकि रसेल ने सबसे कम IPL पारियों में 200 छक्के लगाए हैं. उन्होंने क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया. बाद में रसेल ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए. रसेल ने 9वीं बार किसी आईपीएल मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए और साथ ही विकेट भी चटकाए.

आईपीएल में 200 या उससे अधिक छक्के
357- क्रिस गेल (141 पारी)
257- रोहित शर्मा (238 पारी)
251- एबी डिविलियर्स (170 पारी)
239- एमएस धोनी (218 पारी)
235- विराट कोहली (230 पारी)
228- डेविड वॉर्नर (177 पारी)
223- कीरोन पोलार्ड (171 पारी)
203- सुरेश रैना (200 पारी)
200- आंद्रे रसेल (97 पारी)

सर्वाधिक बार 50 प्लस रन और एक विकेट का डबल (IPL)
9- आंद्रे रसेल
8- शेन वॉटसन
8- जैक्स कैलिस
6- सुरेश रैना
6- कीरोन पोलार्ड

हेनिरक क्लासेन ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए. क्लासेन अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी आईपीएल इनिंग्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. यही नहीं क्लासेन किसी आईपीएस इनिंग्स में बिना चौके के सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. क्लासेन ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए, मगर उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में कुल 15 छक्के लगे, जो किसी आईपीएल मैच में इस टीम के लिए सर्वाधिक रहे.

एक IPL पारी में सर्वाधिक छक्के (SRH)
15 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
13 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हैदराबाद, 2019
13 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2023
12 बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद, 2014
12 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद, 2018
12 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2018

SRH के लिए एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के
8- डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017
8- मनीष पांडे बनाम आरआर, दुबई, 2020
8- हेनरिक क्लासेन बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
7- नमन ओझा बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद, 2014
7- जॉनी बेयरस्टो बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019

एक आईपीएल पारी में बिना किसी चौके के सर्वाधिक छक्के
8- हेनरिक क्लासेन (एसआरएच) बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
7- नीतीश राणा (एमआई) बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2017
7- संजू सैमसन (डीसी) बनाम गुजरात लॉयन्स, दिल्ली, 2017
7- राहुल तेवतिया (आरआर) बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020

फिल साल्ट ने केकेआर के लिए आईपीएल डेब्यू पर 54 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए IPL डेब्यू पर किसी खिलाड़ी का यह पांचवां बेस्ट स्कोर रहा. आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई. आईपीएल में केकेआर के लिए सातवें या उससे निचले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. आखिरी चार ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 71 रन बनाए, जो किसी IPL मैच में चेज के दौरान आखिरी 4 ओवर में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन रहे.

IPL रन-चेज के दौरान अंतिम 4 ओवरों में सर्वाधिक रन
79- एमआई बनाम आरसीबी, दुबई, 2020
71- एसआरएच बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
70- सीएसके बनाम एसआरएच, दुबई , 2020
68- एसआरएच बनाम आरआर, पुणे, 2022
67- सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2012
67- एमआई बनाम एसआरएच, मुंबई, 2013

केकेआर के लिए डेब्यू पर उच्चतम स्कोर (IPL)
158* ब्रैंडन मैक्कुलम बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2008
64 मनीष पांडे बनाम एमआई अबू धाबी 2014
58* ओवैस शाह बनाम डेक्कन चार्जर्स, मुंबई 2010
54 जैक्स कैलिस बनाम सीएसके चेन्नई 2011
54 फिल साल्ट बनाम एसआरएच कोलकाता 2024

7वें विकेट या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (IPL):
100- हरभजन सिंह और जगदीश सुचिथ (MI बनाम पंजाब किंग्स), मुंबई, 2015
91*- एबी डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला (RCB बनाम गुजरात लॉयन्स), बेंगलुरु, 2016
91- क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा (DC बनाम मुंबई इंडियंस), मुंबई, 2017
88*- राशिद खान और अल्जारी जोसेफ (GT बनाम मुंबई इंडियंस), मुंबई, 2023
81- आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह (KKR बनाम सनराइजर्स हैदराबाद), कोलकाता, 2024
78- इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी (KKR बनाम दिल्ली कैपिटल्स), शारजाह, 2020

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id