टेक एंड ऑटो

जानें WhatsApp के नए अवतार प्राइवेसी फीचर के बारे में सबकुछ

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. करोड़ों की संख्या में लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बेहतरीन फीचर्स लाता रहता है, जो लोगों के बहुत काम आते हैं. 

व्हाट्सऐप ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए अवतार फीचर पेश किया था. ये यूजर के कार्टून वर्जन होते हैं जिन्हें आप खुद बना सकते हैं और उनकी बनावट बदल सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे Apple के Memoji या Snapchat के Bitmoji. आप इन अवतारों का इस्तेमाल करके चैट में मजेदार तरीके से अपने आप को दिखा सकते हैं.

WhatsApp ला रहा नया प्राइवेसी फीचर

अब खबर आ रही है कि व्हाट्सऐप एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है. इस प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर ये चुन सकेंगे कि कौन आपके अवतार का इस्तेमाल स्टिकर में कर सकता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अभी ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. 

यूजर को मिलेंगे तीन ऑप्शन

यूजर तीन आप्शन "माई कॉन्टेक्ट्स", "सिलेक्टेड कॉन्टेक्ट्स", या "नोबडी" में से चुन सकते हैं. अगर यूजर और उसके कॉन्टैक्ट का कोई व्यक्ति दोनों इस फीचर को चालू करते हैं तो दोनों के अवतार वाला स्टिकर चैट में आ जाएगा. यह काफी आसान और मजेदार हो सकता है. 

भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर होगी तस्वीर

इस फीचर से आप ये कंट्रोल कर पाएंगे कि आपका अवतार किन लोगों के साथ स्टिकर में इस्तेमाल हो सकता है. इससे आपकी तस्वीर सिर्फ उन्हीं लोगों के पास जाएगी जिनपर आपको भरोसा है. इससे गलत इस्तेमाल की संभावना कम हो जाएगी और प्राइवेसी बनी रहेगी.

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए "सर्च बाई डेट" फीचर लाने का ऐलान किया है. ये फीचर पहले से ही iOS, Mac desktop और WhatsApp Web पर मौजूद है. इस फीचर से आप किसी खास तारीख को भेजे गए मैसेज, फोटो या वीडियो को आसानी से ढूंढ सकते हैं. आपको बस उस दिन की डेट डालनी होगी जिस दिन की आप मैसेज खोजना चाहते हैं. इसके बाद उस दिन की सारी चैट आपके सामने खुल जाएगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button