कोरबा : रेत की तस्करी कर रहे चालक की हुई मौत, ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा.
कोरबा में अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गयी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से ये हादसा हुआ है। रेत चोरी कर पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर चालक भाग रहा था इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया तभी ये हादसा हुआ है। मृतक ट्रैक्टर चालक 26 वर्षीय राजेश कर्ष है जो करमंदी निवासी है। घटना सिविल लाइन थाना के तहत करमंदी नाला के पास की है, जहां घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।
कोरबा जिले में हो रही भारी मात्रा में रेत की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 24 घण्टे सड़क पर बेधड़क रेत से भरी ट्रैक्टर दौड़ते हुए नजर आ रही है बिना लाइसेंस के रेत से भरे ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ रहे हैं खनिज विभाग और यातायात विभाग को ट्रैक्टर चालक ठेंगा दिखा रहे हैं। जब राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तब इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ट्रैक्टर मालिक को बुलाया गया और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है, जहां आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।