कोरबा का ‘कोबरा’: शादी के नाम पर सात साल बनाए संबंध, दो बार कराया गर्भपात, दहेज लेकर भी मुकरा पुलिसवाला
कोरबा.
प्रदेश के कोरबा जिले में एक पुलिस आरक्षक की मनमानी हद से ज्यादा बढ़ गई। अपने पद का धौंस दिखाते हुए बुधवारी निवासी आरक्षक विकास केशरवानी ने एक युवती के साथ सात साल तक दुष्कर्म किया है। पीड़ित युवती ने बताया कि सात साल पहले विकास केशरवानी से उसके पिता की दुकान में मुलाकात हुई फिर दोस्ती और उसने शादी का झांसा देकर सगाई भी की। यहीं नहीं कोर्ट में स्टाम्प में लिखा पढ़ी भी हुई।
सगाई में दहेज के रुप में चार लाख रुपये, सोने की अंगूठी, चैन और बुलेट वाहन भी ले लिया। इस बीच वो उसके साथ सम्बन्ध भी बनाया मना करने पर बोलता था शादी तो होने ही वाली है। इस बीच वो गर्भवती हो गई और उसने दो बार गर्भपात भी कराया। विकास राजनंदगांव में पदस्थ है और कभी कभी कोरबा आता है। जब उसकी माँ की मौत हुई तो उसके घर कार्ड देने आया इस बीच उसे शक हुआ और उसके मोबाइल से एक नम्बर पर फोन की तो पता चला कि उसके साथ भी वही किया जो उसके साथ हुआ है। अब जब शादी करने की बात आई तब वह मुकर रहा है। पुलिस आरक्षक का दूसरी युवती के साथ अफेयर चल रहा है उसके साथ भी आरक्षक ने शारीरिक संबंध बनाए हैं और गर्भपात भी करवाया है। जिस तरह से युवती को धोखा मिला है उससे आहत होकर युवती एसपी के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस मामले में खास बात यह है कि युवती सीएसईबी चौकी गई, सीविल लाइन थाना गई और महिला थाना भी गई लेकिन मामले में कार्रवाई करने के बजाए उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया।