4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जाए : क्रांति दल
जम्मू । एएनएन (Action News Network)
क्रांति दल के अध्यक्ष प्रीतम शर्मा ने मंगलवार को सरकार से किया आग्रह जम्मू और कश्मीर में उच्च गति की 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया जाये ताकि लॉकडाउन के बीच व्यावसायिक और शैक्षिक गतिविधियों में तेजी आ सके।शर्मा ने कहा जम्मू कश्मीर में सरकार को 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल करना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस देश भर में और पूरी दुनिया में फैल गया है और इस समय सभी गतिविधियां ऑनलाइन ही चल रहीं हैं। यह मुद्दा स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों के लिए विशेष रूप से गंभीर है जहां इस बीमारी फैलने का खतरा अधिक है।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा संस्थान बंद है और वे ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। इंटरनेट की धीमी गति होने से वे परेशान हैं। शर्मा ने कहा कि पिछले 9 महीनों से उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाओं को बंद करके सरकार जम्मू व कश्मीर को 30 साल पीछे धकेल रही है।उन्होंने कहा कि सरकार का यह आधारहीन बहाना है कि मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है और देश विरोधी तत्व इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर 30 साल से अशांति बनी हुई है इसलिए सरकार लोगों को गुमराह कर रही है और विशेष रूप से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।