कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने डेटशीट जारी की
टीम एक्शन इंडिया/चंडीगढ़
हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने एनुअल एग्जाम डेटशीट जारी कर दी गई है। प्राइवेट तथा डिस्टेंस शिक्षा निदेशालय से संबंधित छात्रों की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी। इसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट (एनुअल) की परीक्षाओं को शामिल किया गया है।
इस डेटशीट के अनुसार जुलाई तक एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। इअ-इरउ (सामान्य) (वार्षिक) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 15 जून, इअ-इरउ (सामान्य) (वार्षिक) सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 16 जून से शुरू होंगी।
एग्जाम का ये रहेगा शेड्यूल: यूनिवर्सिटी के अनुसार इ-उडट प्रथम व द्वितीय (वार्षिक) की परीक्षाएं 3 जुलाई, बीसीए प्रथम व द्वितीय (वार्षिक) की परीक्षाएं 3 जुलाई, शास्त्री प्रथम, द्वितीय की परीक्षाएं 23 जून, आचार्य इन फलित ज्योतिष प्रथम व द्वितीय, प्रभाकर, साहित्याचार्य प्रथम तथा द्वितीय, विशारद प्रथम, द्वितीय और ज्ञानी की परीक्षाएं 23 जून से शुरू होंगी। 28 जून से शुरू होंगे डिप्लोमा एग्जाम: डीपीएड प्रथम, द्वितीय तथा डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (वार्षिक) की परीक्षाएं 28 जून, एमए (प्रथम) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून, एमए (फाइनल) (वार्षिक) की परीक्षाएं 20 जून, एमएससी मैथमेटिक्स (प्रथम व द्वितीय) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून, एमएससी ज्योग्राफी प्रथम एवं द्वितीय वार्षिक की परीक्षाएं 7 जुलाई, एमकॉम (प्रथम व द्वितीय) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी।
16 जून से शुरू होंगे एमबीए एग्जाम: वहीं मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रथम व द्वितीय वार्षिक की परीक्षाएं 16 जून, मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट) (प्रथम व् द्वितीय) की परीक्षाएं 16 जून से कराने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।