![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/08/narela-3-copy-1.jpg)
लामपुर: श्री कृष्णा आशियाना डेवलपर्स एंड बिल्डर्स ने हरियाली अमावस्या पर किया भंडारे का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी नरेला के नरेला विधानसभा अंतर्गत लामपुर गाँव में रविवार को अमावस्या के अवसर पर श्री कृष्णा आशियाना डेवलपर्स एंड बिल्डर्स की ओर से अपने कार्यालय पर विशाल मासिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सब्जी-पूरी का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर युवक युवतियों की भीड़ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए जुटी रही। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए भंडारे में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक सब्जी पूरी का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
आचार्य ललित मोहन पाठक ने बताया कि शास्त्रों में अन्न के दान को सबसे बड़ा दान बताया गया है। राजे, महाराजे यज्ञ, हवन और धार्मिक अनुष्ठान करवाते रहते थे। इनमें गरीब और जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र बाटाँ करते थे। आज वही परंपरा भंडारे के रूप में विकसित हो गई है। पद्मपुराण के सृष्टिखंड में एक कथा का उल्लेख किया गया है। इसमें ब्रह्मा जी और विदर्भ के राजा श्वेत के बीच हुए संवाद से पता चलता है कि जो व्यक्ति अपने जीवन काल में जो भी दान करता है उसे वहीं मृत्यु के बाद परलोक में प्राप्त होती है।
राजा श्वेत तपस्या के बल पर ब्रह्मलोक तो पहुंच गए, लेकिन अन्न दान नहीं करने के कारण उन्हें भोजन नहीं मिला। इसलिए सभी को अपनी सामर्थ्य अनुसार अन्न दान जरूर करना चाहिए। श्री कृष्णा आशियाना डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि श्री कृष्णा आशियाना डेवलपर्स एंड बिल्डर्स की ओर से हर माह अमावस्या के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया जाता है।
भंडारे जैसे आयोजनों से जहां आपसी स्नेह और सौहार्द बढ़ता है वही, धार्मिक आध्यात्मिक विषयो पर समाज में जागरूकता भी होती है। वही शशि बाला ने बताया कि आशियाना डेवलपर्स द्वारा आयोजित भंडारे में सैकड़ो लोगों ने सब्जी पूरी का प्रसाद श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।
भंडारे में रणबीर सिंह, शशी बाला, अनिल पवार, अजय, विवेक, रामपाल, अरुण, ललित सैनी, दिनेश कुमार, सुभाष कुमार, नवीन कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।