राष्ट्रीय
लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक आज
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े ऐलान कर सकते हैं।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में तमाम वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। बता दें, चुनाव आयोग द्वारा किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी और सरकार कोई फैसले नहीं कर सकेगी।