अन्य राज्यपंजाब

होशियारपुर रोड स्थित चुंगी वाली गली के नजदीक देर रात पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में टकराव, चले हथियार और गोलियां

जालंधर
होशियारपुर रोड स्थित चुंगी वाली गली के नजदीक देर रात पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाने के आरोप लगाए। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना होने से बच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने थाना आठ की पुलिस को सूचित किया मगर नहीं पहुंची। इस दौरान लोगों ने हमले के आरोपी एक काबू को दबोच लिया है।

जानकारी देते हुए नरेश कुमार नेशा ने बताया कि चौगिटटी निवासी युवक उसका जानकर है, जिसे वह जेल में मिला था, जिसने उसे फोन करके कहा था कि उसकी माली स्थिति खराब है, उसे पैसों की जरूरत है।उन्होंने कहा कि वह उससे 5 हजार रुपए ले जाए। देर शाम 6.15 बजे वह चुंगी सर्विस स्टेशन के पास खडा था, जहां उक्त युवक पैसे लेने आया और जैसे ही उसे पांच हजार रुपए देने लगा तो उसने पिस्तौल निकाली और उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए गोली चला दी। इस दौरान उसकी पत्नी वहीं मौजूद थी, जिसने शोर मचाया तो जानकर मौके पर पहुंचे। वहीं उक्त आरोपी युवक के तीन साथियों ने उन हमला कर दिया जिनमें से लोगों ने एक युवक को काबू कर लिया। इस दौरान सिविल कपड़ों में एक गाड़ी में आए 2 युवक आए और दबोचे युवक को ले गए।

पत्नी हमलावरों से छिनी पिस्तौल
नरेश कुमार ने कहा कि युवक उससे कोई पुरानी रंजिश रखता, जिसके चलते उसने गोली चलाई। इस दौरान उसकी पत्नी ने हमलावर से पिस्टल छीन ली है और वह पुलिस को ही दी जाएगी। हालांकि काबू किए युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की। इस संबंध में थाना 8 के सब इंस्पैक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि उन्हें उक्त मामले संबंधी जानकारी नहीं मिली। वह मौके पर जा रहे हैं सी.सी.टी.वी. फुटेज निकलवा जांच करेंगे। फिलहाल गोली चलने संबंधी कोई सूचना नहीं है।

नशे के कारोबार को लेकर हुआ हमला इलाका निवासी
सूत्रों के मुताबिक उक्त जगह पर चिट्टा सरेआम बिक रहा है। इलाका निवासियों ने इस संबंधी कई बार पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई। मगर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। सूत्रों का कहना है कि जो आज टकराव हुआ है, उसके पीछे भी चिट्टा का काला कारोबार है। मगर गनीमत रही की किसी का कत्ल नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button