
कुष्ठ रोगी समाज के अभिन्न अंग: कर्नल राजकुमार
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: कुष्ठ रोगी समाज के अभिन्न अंग हैं, सभी को इनकी मदद करनी चाहिए।यह शब्द कर्नल राजकुमार मलिक ने कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों की मदद करने उपरांत कहे।
कर्नल राजकुमार मलिक आज अपने साथियों के साथ कुष्ठ आश्रम पहुंचे। उन्होंने श्री राम कुष्ठ आश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों से कुष्ठ आश्रम की सभी जानकारी ली तथा उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे पुछा तो उन्होंने कहा कि उनके बच्चे नजदीक के गांव बिशनगढ़ के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। स्कूल में सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं उनके बच्चों को मिल रही हैं।
कुष्ठ आश्रम परिसर में एक सुंदर मन्दिर है जिसके लिए कर्नल राजकुमार मलिक ने सीलिंग फैन दान में दिया। कर्नल मलिक ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह समय – समय पर आपके सुख दु:ख में मदद करने के लिए आपके बीच में आते रहेंगे और उनकी जो भी समस्या होगी उनको प्रशासन के समक्ष अवश्य उठाएंगे।
इस अवसर पर


