एलजी ने विधानसभा के विशेष सत्र पर उठाया सवाल
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
सोमवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। विशेष सत्र को लेकर सियासत जारी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने बिना किसी विधायी कार्य के दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की सिफारिश की है। एलजी ने आगे कहा कि एक दिवसीय सत्र बुलाने की कैबिनेट की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है। खास बात है कि अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई नोटिस सहित अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी बात रखेंगे। साथ ही आप के विधायक भी सीबीआई नोटिस मामले में अपनी बात रखेंगे।
इसके अलावा दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी बिजली पर मिल रहे सब्सिडी को लेकर चर्चा करा सकती हैं। आप सरकार से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के इशारे पर दिल्ली सरकार को परेशान करने का काम किया जा रहा है। पहले केंद्र सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल भेजा अब निशाना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हंै।
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी कि कैसे केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को परेशान करने के लिए एजेंसियों का सहारा ले रही है।