हिमाचल प्रदेश

जीवन संघर्ष है, कर्म प्रधान है के रूप में बच्चों ने दिया संदेश

टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
राजधानी के प्रतिष्ठित संस्थान सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में चल रहे वाइब्रेंट विजन-वार्षिक समारोह के चौथे चरण सातवीं-नौवीं का सफ लता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ राहुल रॉव मेडिकल सुप्रिटेंडेंट आॅफ इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, शिमला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दीपेश डोगरा, निमित्त शाह आकाश बाय जूस ब्रांच हेड, डॉ. दिवेश शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर आॅफ डिपार्टमेंट आॅफ साइकेट्रिस्ट आईजीएमसी शिमला और सुमित स्टेट हेड आॅफ फु लमार्क्स पब्लिकेशन उपस्थित रहे। दशहरा और दीपावली के बीच के समय को देखते हुए कार्यक्रम का आगाज राम आगमन की खूबसूरत प्रस्तुति से हुआ। सांस्कृतिक विविधता को दशार्ते हुए अगली प्रस्तुति पधारो महारे देश राजस्थानी डांस के रूप में रही। जीवन के संघर्ष और कर्म की प्रधानता को दशार्ते हुए कक्षा सातवीं अल्फा की छात्राओं द्वारा भगवत गीता डांस ड्रामा के रूप में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति को देखते हुए पूरा सभागार भक्तिमय हो उठा। गुजरात की संस्कृति और प्रमुख नृत्य डांडिया को प्रदर्शित करते हुए कक्षा आठवीं अल्फ ा की छात्राओं ने गुजरती डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।

कृषि प्रधान राज्य पंजाब की वेशभूषा और खानपान की विशेषता बताते हुए कक्षा आठवीं की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा और सातवीं अल्फ ा के छात्रों द्वारा शानदार भाँगड़ा नृत्य प्रस्तुति देकर अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। चम्बा की प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर और कला को दशार्ते हुए कक्षा नौवीं अल्फ ा की छात्राओं ने मनमोहक चंब्याली नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा हिमाचल के लोक नृत्य किन्नौरी नाटी के रूप में कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति दी गई जिसे देखते ही सभा में उपस्थित अभिभावक गण झूमने के लिए मजबूर हो गए। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी गई। सह-गतिविधियों के अंतर्गत बॉक्सिंग, रस्सा-कशी, आईटी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी व अंग्रेजी भाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी और अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता, जैसी अंतर सदन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिनमें कक्षा सातवीं से श्रेष्ठ, अधिराज पिजार, दक्ष, सार्थक, अधिराज, कृतार्थ, अक्षिता, मन्नत, दिव्यश्री, अवंतिका,नक्ष,तनिष्का य कक्षा आठवीं से आशीर्या, दिव्यांशी देतेक,सोनाक्षी, अंशिका, सानवी वर्मा,रक्षिता, दिव्यांशी दफ राइक,पूर्णिमा,सार्थक,नव्या, सुहानी रावत, हर्षिता,आदित्य कक्षा नौवीं से शिवांश नेगी, अक्षित वर्मा,प्रांजल, सुनंदिनी, एलिस, अक्षित रनौत और यशराज शामिल थे। सर्वश्रेष्ठ वाचन और अभिनय कौशल के लिए नौवीं कक्षा से पृथ्वीराज सिंह को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ विद्यालय के नवोदित लेखक के रूप में यजुर श्याम, सानवी वर्मा, दिव्यांशी देतेक, रक्षिता मेहता को और सर्वश्रेष्ठ पुस्तक समीक्षा के लिए देविशा चौहान को पुरस्कृत किया गया।

इस श्रृंखला की अगली कड़ी में कंप्यूटर मॉडल आउट आॅफ वेस्ट के लिए कक्षा नौवीं के यशराज, आदित्य चौहान, सर्वेश, दक्ष, शिवांश, मानिक, नीतिश, इंद्रजीत, आर्यन और कार्तिक तथा हिमाचल अंडर-14 राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए चुने गए छात्रों सार्थक, अनुराग और अर्शित भंडारी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में अभिभावकों के लिए एक लकी ड्रा करवाया गया जिसमें चुने गए पाँच अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही ज्ञानवर्धक संदेश दिया गया। बच्चों में नशे की बढ़ती प्रवृति रोकने के लिए अपने प्रयासों को बताते हुए उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दे और उनके व्यवहार में कोई भी अनुचित परिवर्तन आने पर उनके साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उचित मार्गदर्शन करें।विद्यालय प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उनके अभिभावकों के समक्ष रखना और छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय प्रबंधक हिमांक मित्तल ने विश्वास दिलाया कि विद्यालय प्रशासन अभिभावकों के साथ मिलकर छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए कार्य करता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button