
छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे
मार्केट में आसपास चक्कर काटते दिखें छोटे बच्चे तो हो जाएं सावधान
- मार्केट में आसपास चक्कर काटते दिखें छोटे बच्चे तो हो जाएं सावधान, हो सकता है आपका मोबाइल, पर्स और सामान चोरी
- नोएडा में पुलिस ने पकड़ा छोटे बच्चों का झपटमार गिरोह
- 12 साल के बच्चे से लेकर 16 साल तक के किशोर चला रहे थे गैंग
- चोरी के सामान को झारखंड और वेस्ट बंगाल में बेचते थे
- महिलाओं को ज्यादा बनाते थे अपना निशाना
अगर आप रोड में हों, मार्केट में हों या कहीं ट्रैवल कर रहे हों और आपके सामने कुछ मासूम से बच्चे आकर चक्कर काटने लगें तो बच्चों से लाड़ प्यार जताने की बजाये तुरंत सावधान हो जाएं, क्योंकि हो सकता है यह बच्चे आपका ध्यान अपनी तरफ खींचकर बहुत ही सफाई से आपका सामान, पर्स, मोबाइल और चेन ही गायब कर दें और आपको इसका पता ही नहीं चले। और जब तक आपको लूट का पता चलेगा तब तक यह बच्चे वहां से गायब हो जायेंगे। जी हाँ, नोएडा में ऐसे ही बच्चों के झपटमार गिरोह का आतंक जोरों पर है। गिरोह में 12 साल से लेकर 16 साल तक के अपराधी बच्चे शामिल हैं। यह बाल अपराधी बड़ी मार्केट के साथ वीकली मार्केट में भी अपने शिकार की तलाश में घूमते रहते हैं। यह बाल अपराधी महिलाओं को ज्यादा अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे ही एक बाल अपराधियों के खतरनाक गैंग को गौतमबुद्धनगर के फेज-2 थाना पुलिस ने पकड़ा है, जिसे 12 साल के बच्चे से लेकर 16 साल के किशोर चला रहे थे। इन मासूम बाल अपराधियों को देखकर पुलिस तक चकरा गई।
यह गैंग चोरी के सामान को झारखंड और वेस्ट बंगाल में बेच रहा था। बच्चों के पास से दिल्ली एनसीआर से चोरी किये गए 57 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गैंग में चार झारखंड के और एक वेस्ट बंगाल का रहने वाला बच्चा है। उन पर जुवेनाइल नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि यह बच्चे भीड़ में लोगों के साथ चलते थे और लोगों के मोबाइल और बैग से नजर हटते ही चोरी कर फरार हो जाते थे। अगर कभी कोई पकड़ा भी जाता था तो बच्चा समझकर लोग सिर्फ डांटकर भगा दिया करते थे। हैरानी की बात यह है कि यह बच्चे अपने घर से चार -पांच दिन के लिए ही ट्रेन से आते थे। यह बच्चे इतने शातिर होते हैं कि जहां वह किराये पर कमरा लेते थे तो मकान मालिक को पैरंट्स के आने पर आईडी देने की बात करते थे। उसके बाद वे कई मार्केट में चोरी करके घर लौट जाते थे। और वहीं चोरी के मोबाइल को बेचा करते थे। इतना ही नहीं यह बच्चे शादियों में घुसकर भी चोरियां किया करते थे। पुलिस को शक है बच्चों की गैंग को कुछ बड़े गैंग वाले ऑपरेट करते हैं। तो देखा आपने, अब मार्केट में आप कहीं जा रहे हों तो अपने आसपास ऐसे बच्चों को देख कर अलर्ट हो जाएँ और अपने सामान की सुरक्षा करें।