लीची की बिक्री पर भी दिखा लॉकडाउन का असर

शिवसागर । एएनएन (Action News Network)
लॉकडाउन की वजह से शिवसागर जिला के लीची बागान मालिकों व व्यापारियों को इस वर्ष काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार ऊपरी असम में जोरहाट जिला को जोड़ने वाले जांजी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के किनारे लीची का बाजार पिछले कई वर्षों से लगता रहा है। इस वर्ष सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत बाजार तो प्रतिदिन लग रहा है। लेकिन, बाजार में पहले की तुलना में लोग लीची खरीदने के लिए नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से लीची बागान के मालिकों व दुकानदारों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि जांजी में बिकने वाली लीची में किसी भी प्रकार का स्प्रे या दवा का व्यवहार नहीं किया जाता है। जिसकी वजह से लोग हर वर्ष भारी संख्या में यहां पर लीची खरीदने पहुंचते हैं। लेकिन, इस बार का मंजर कुछ अलग ही दिख रहा है। लीची के किसानों व दुकानदारों ने सरकार से बेहतर बाजार मुहैया कराने की अपील की है।