अन्य राज्यछत्तीसगढ़
दो घंटे में 10 दुकानों का टूटा ताला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर
पगारिया कांप्लेक्स में बुधवार रात दो घंटे के अंदर एक साथ 10 दुकानों का ताला तोडने वाले चोर को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस और व्यापारियों के साथ घूम घूमकर दुकानों को दिखाया और ताले तोडने का तरीका भी बताया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, पगारिया कांप्लेक्स के अध्यक्ष नरेश ठक्कर, अमर परचानी ने इसके लिए पुलिस को साधुवाद दिया है। पुलिस के अनुसार चोर को एक ही दुकान सूर्या होजियारी में 15 हजार रुपए कैश मिले, शेष दुकानों में चिल्हर पैसे मिले जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चोर ने कपड़ा मार्केट में एक लाइन से दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।