अन्य राज्यछत्तीसगढ़
लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने पूर्व सांसद का काटा टिकट, बस्तर के लिए कवासी लखमा पर जताया भरोसा
जगदलपुर.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के द्वारा जहां पहले ही अपने प्रत्याशी महेश कश्यप के नाम पर मुहर लगा दी थी, वही कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद आखिरकार पूर्व सांसद दीपक बैज पर भरोसा न करते हुए कोंटा में 6 बार विधायक रह चुके कवासी लखमा पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। एक ओर जहां महेश कश्यप है, वही लोगों के बीच अपने बातों के जादू से सबके बीच काफी लोकप्रिय कवासी लखमा हैं।
अपने जादुई अंदाज के लिए कवासी लखमा पहचाने जाते हैं। बस्तर में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है। कांग्रेस में इस महत्वपूर्ण सीट को लेकर कई दिनों से अपने प्रत्याशी को लेकर काफी मंथन चल रहा था। इस लिस्ट में बस्तर से कई नामों की चर्चा भी की गई लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी करते हुए कवासी लखमा पर भरोसा जताया गया।