रायसेन, बाड़ी नगरपरिषद सीएमओ, कंप्यूटर आपरेटर और टाइम कीपर को लोकायुक्त ने दबोचा
भोपाल
लोकायुक्त टीम भोपाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रायसेन, बाड़ी नगरपरिषद सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा, कंप्यूटर आपरेटर शुभम जैन और टाईम कीपर जय कुमार को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है। टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपियो को भोपाल के जोन-1 बापू की कुटिया के पास से पकड़ा है। लोकायुक्त अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा सुरेंद्र प्लेस होशंगाबाद रोड भोपाल पर रहने वाले फरियादी राजेश मिश्रा ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते है। साल 2021 में उन्होनें नगर पालिका परिषद बाड़ी जिला रायसेन अंतर्गत श्मशान घाट का निर्माण कराया था। इस काम का भुगतान साल 2023 में हो गया था, लेकिन इस निर्माण कार्य के लिये टेंडर के समय अमानत के तौर पर उनके द्वारा 3 लाख 40 हजार की एफडी जमा कराई गई थी।
जब वह इस एफडी को रिलीज करने के लिये पहुंचे तो आरोपी बाड़ी नगरपरिषद सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा द्वारा इसके ऐवज में 1 लाख की रिश्वत की मांगी जा रही है। शिकायत की जॉच करने पर सामने आया कि बद्री प्रसाद शर्मा के साथ ही अन्य आरोपी शुभम जैन और जयकुमार द्वारा फरियादी भी ठेकेदार को रिश्वत में 1 लाख की रकम देने की मांग किये जाने में शामिल है। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाते हुए शुक्रवार को आरोपी शुभम जैन को फरियादी से रिश्वत के रुप में लिये जा रहे 40 और 60 हजार के चेक लेते हुए बापू की कुटिया के सामने एमपी नगर जोन-1 भोपाल से रंगे हाथ ट्रैप कर लिया गया। उसके साथ ही आरोपी जयकुमार को भी पकड़ा गया है।