लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 299 वी जन्म जयंती मनाई गई
टीकमगढ़
विमुक्त घुमंतू एवम अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ मप्र जिला टीकमगढ़ के तत्वाधान में पाल समाज के द्वारा नगर खरगापुर में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 299 वी जन्म जयंती मनाई गई, जिसमे भव्य शोभायात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली मेला ग्राउंड से शुरू होकर किले का मैदान, राय चौक होते हुए अग्रवाल मैरिज गार्डन में समापन हुआ, इसके बाद अग्रवाल मैरिज गार्डन में मंचीय कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानसिंह बघेल जी प्रदेशाध्यक्ष विमुक्त घुमंतू एवम अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ मप्र के द्वारा संबोधित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा देवी अहिल्या बाई के द्वारा सभी समाजों के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया, इसके बाद संगठन द्वारा किए कार्यों के बारे में बताया उन्होंने आगे कहा यदि समाज का कोई प्रतिभावान छात्र/छात्रा जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, पैसे के अभाव में उसकी पढ़ाई रुक रही है, तो ऐसे छात्र/छात्राओं की संपूर्ण पढ़ाई का खर्च संगठन के माध्यम से किया जाएगा, साथ उन्होंने यह भी समाज का कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है, तो उसके अच्छे से अच्छे इलाज का खर्च संगठन उठाएगा इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जयराम पाल जिलाध्यक्ष दतिया, बृजेंद्र पाल जिलाध्यक्ष निवाड़ी, प्रकाश पाल जिलाध्यक्ष टीकमगढ़, सुनील पाल प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, गिरधारी पाल जिला कार्यकारी अध्यक्ष, गुलाबसिंह पाल संभागीय अध्यक्ष सागर, राजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष टीकमगढ़, हरिराम पाल, राजेश पाल, प्रमोद पाल, दयाराम पाल, राघवेंद्र पाल समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे