शराब की दुकान पर लगी सुरा के तलबगारों की लंबी कतारें

जयपुर । एएनएन (Action News Network)
राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद सोमवार को शराब की दुकानें खुली। प्रदेश के कई जिलों में ठेकों के बाहर सुरा के तलबगारों की लंबी लाइनें लग गई। कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई। ऐसे में उन दुकानों को भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया। कई जगह दुकान खोलने से पहले ही शराब के दीवाने वहां पहुंच गए। 42 दिन बाद शराब की दुकानें खुलने से दुकानों पर निरोधक दल के जवानों की मौजूदगी में शराब की बिक्री की गई।
लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बाद सोमवार से प्रदेश के सभी जिलों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। लॉकडाउन के तीसरे चरण की गाइडलाइन के बाद राज्य के वित्त एवं आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें खोलने के सशर्त निर्देश जारी किए थे। आदेश के अनुसार शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। ग्रीन जोन वाले जिलों में सभी स्वीकृत दुकानें खुलेंगी, वहीं ऑरेंज और रेड जोन में कफ्र्यूग्रस्त, कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट को छोडक़र अन्य सभी जगह दुकानें खुलेंगी।
नए निर्देशों के मुताबिक सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए गए थे। शराब की दुकानों के साथ भांग की दुकानों पर भी ये कायदे लागू किए गए हैं। इसके बावजूद शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई। दुकानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर भी रोक हैं, बावजूद इसके कई जिलों में इस नियम की धज्जियां उड़ी। राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 500 रुपये जुर्माना राशि का प्रावधान किया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के चलते राज्य की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। राज्य में लॉकडाउन लागू हुए सवा महीने से अधिक का समय हो गया है। मार्च और अप्रैल के महीने में सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है। शराब की दुकानें खोलने की अनुमति मिलने से सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
रूस-यूक्रेन यु्द्ध का 47वां दिन: यूक्रेन ने रूसी सैनिकों की बर्बरता पर दुनिया का ध्यान खींचा
12 April 2022 12:32 PM GMTलगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक लुढ़का
12 April 2022 12:28 PM GMTभारत ने नए साल के जश्न से पहले श्रीलंका पहुंचाया 11 हजार मीट्रिक टन चावल
12 April 2022 12:22 PM GMTनए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट
12 April 2022 11:37 AM GMT
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक ...
12 April 2022 12:28 PM GMTतिरुमाला बालाजी मंदिर में भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल
12 April 2022 10:49 AM GMTहमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प की ओर अग्रसर: धामी
12 April 2022 10:36 AM GMTकांग्रेस पार्षद हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी की मौत की भी सीबीआई जांच...
12 April 2022 10:06 AM GMTउप्र को जल्द मिलेगा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे : योगी आदित्यनाथ
12 April 2022 8:43 AM GMT