आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन
बर्मिंघम.
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को यहां तीन गेम तक चले आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप पुरूष एकल सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गये। इससे भारत का आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप ट्राफी जीतने का इंतजार फिर बढ़ गया। बाईस बरस के सेन 2022 में यहां उपविजेता रहे थे । वह सेमीफाइनल में 2019 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी से 21-12, 10-21, 15-21 से पराजित हो गये।
सेन पिछले हफ्ते भी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और लगातार दूसरे हफ्ते सेमीफाइनल में उनका सफर खत्म हो गया। विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेन ने शुक्रवार को आक्रामक और विविधतापूर्ण खेल दिखाते हुए करीब 71 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मलेशिया के ली जी जिया पर 20 . 22, 21 . 16, 21 . 19 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था । इंडोनेशिया के नौवीं रैंकिंग वाले क्रिस्टी रविवार को होने वाले फाइनल में हमवतन एंथोनी सिनिसुका से भिड़ेंगे।