![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/11/fdgdfdff.jpg)
सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ शीघ्र जारी करने को लेकर बुलंद की आवाज
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ ऊना की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष किशोरी लाल की अध्यक्षता में पुराने बस स्टैंड ऊना में आयोजित हुई। बैठक सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ शीघ्र जारी करने की मांग उठाई, ताकि सेवानिवृत कर्मचारियों को लाभ मिल सके। सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांग की अनदेखी हुई, तो मजबूरन संघर्ष की राह पर चलना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि पिछले माह की पैंशन की भांति हर माह पहली तारीख को पैंशन का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित चिकित्सा बिल प्रत्येक कर्मचारी के पिछले दो वर्षों से बकाया रहते हैं, जिनका एकमुश्त भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति बनी है, जब भी संयुक्त संघर्ष समिति कोई निर्णय लेगी, तो हिमाचल प्रदेश पथ सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन उनका पूर्ण समर्थन करेगी।
बैठक के दौरान जिला महासचिव सतपाल शर्मा ने जिला ऊना में हुए द्विवार्षिक चुनाव में पदाधिाकरियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों का वर्ष 2015 से डीए के एरियर का उच्च न्यायालय द्वारा भुगतान करने के आदेश पारित हुए है, जिसका प्रबंधन शीघ्र भुगतान करें। उन्होंने कहा कि छोटे-2 एरियर जो मुख्य कार्यालय में लंबित है, उनका भी शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत होता है, उनको तीन माह के भीतर भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों को प्रबंधन जल्द पूरा करें, अन्यथा संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर सहदेव, सुभाष चंद, रविंद्र सिंह, वीर सिंह, ज्ञान चंद, जगदेव सिंह, किशन चंद, रमेश कुमार, मलकीयत सिंह, हेमराज, बलदेव सिंह, सतीश कुमार, हरमेश सिंह, बृज कुमार, राकेश्वर दत्त, तृप्ता देवी, हरनाम सिंह, राम लोक, बख्शी राम सहित अन्य उपस्थित रहे।