खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

LSG vs MI Match Report: आकाश मढवाल के आगे पूरा लखनऊ ढेर, मुंबई फाइनल से एक कदम दूर

चेन्नईः पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी वापसी के सिलसिले को बरकरार रखते हुए आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में मात दी. आकाश मढ़वाल (5/5) के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने 81 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मुंबई ने फाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है, जहां पहुंचने के लिए उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा.

मुंबई ने इस सीजन की शुरुआत लगातार दो मैचों में हार के साथ की थी. उस पर टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही थी जबकि जोफ्रा आर्चर के रूप में दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज भी पूरी तरह से फिट नहीं थे और बीच सीजन में ही बाहर हो गए. ऐसे में मुंबई का प्लेऑफ तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन अब टीम फाइनल खेलने के करीब है. लखनऊ लगातार दूसरे सीजन में एलिमिनेटर में बाहर हुई.

फिर नहीं चले रोहित

टॉस में ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (11) ने पहली बाजी जीत ली थी और पहले बैटिंग का फैसला किया था. हालांकि वो खुद इसे सही साबित करने में नाकाम रहे और चौथे ओवर में आउट हो गए. वहीं इशान किशन (15) कुछ अच्छे शॉट्स के बाद चलते बने. रोहित को नवीन उल हक (4/38) ने आउट किया, जबकि इशान किशन को यश ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. सिर्फ 38 रन तक ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिये थे.

ग्रीन-सूर्या और वढेरा ने बचाया

यहां से कैमरन ग्रीन (41) ने विस्फोटक काउंटर अटैक शुरू किया और इसमें उन्हें साथ मिला सूर्यकुमार यादव (33) का. दोनों ने सिर्फ 38 गेंदों में 66 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और टीम को 11वें ओवर तक ही 100 रन के पार पहुंचा दिया. हालांकि, 11वें ओवर में दोनों ही नवीन का शिकार बन गए. इसके बावजूद तिलक वर्मा (26) और नेहाल वढ़ेरा (23) ने छोटी लेकिन तेज पारियां खेलकर टीम को 182 रन के मजूब स्कोर तक पहुंचाया.

लखनऊ का टॉप ऑर्डर फेल

लखनऊ ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्विंटन डिकॉक की जगह काइल मेयर्स को मौका दिया, लेकिन कुछ मैचों के बाद वापसी कर रहे मेयर्स (18) कोई असर नहीं डाल सके. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने आउट किया. हालांकि शुरुआत तो दूसरे ओवर में आकाश मढ़वाल ने ही कर दी थी, जिनका शिकार प्रेरक मांकड़ बने. इसके बाद तो पूरी पारी मढ़वाल की गेंदबाजी के खौफ में रही.

मढ़वाल ने बनाया रिकॉर्ड

उत्तराखंड से आए 29 साल के इस गेंदबाज ने लगातार गेंदों में आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के रूप में दो विस्फोटक बल्लेबाजों का शिकार कर दिया.मढ़वाल ने पहले विकेट के अलावा आखिरी विकेट भी लिया, जो उनका पांचवां विकेट था. उन्होंने 3.3 ओवरों में सिर्फ 5 रन दिये और 5 विकेट लिये, जो प्लेऑफ में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है.

आत्मघाती रनिंग भी बनी वजह

मढ़वाल के कहर के अलावा लखनऊ के बल्लेबाजों की आत्मघाती रनिंग भी इस हार की वजह रही. इसकी शुरुआत मार्कस स्टोइनिस (40) से हुई, जो दीपक हुड्डा से टकराकर रन आउट हुए. अगले ही ओवर में कृष्णप्पा गौतम भी ऐसी ही गलती से रन आउट हुए, जबकि कुछ ही देर में दीपक हुड्डा भी रन आउट हो गए. सिर्फ 17वें ओवर में मोहसिन खान के विकेट के साथ पूरी लखनऊ 101 रन पर ढेर हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button