अन्य राज्यराजस्थान
भीलवाड़ा के मसानिया भैरव मंदिर में सजेगा मां काली का दरबार, तैयारियां शुरू
भीलवाड़ा.
पुराने शहर में पंचमुखी मुक्तिधाम स्थित मसानिया भैरवनाथ मंदिर में मां काली के दरबार में 9 से 17 अप्रैल तक नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम मां काली की आरती की जाएगी और रविवार को विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर रविवार को हुई बैठक में मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंप दिए गए हैं। भक्तों को मां के दरबार में आने के लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।