पागल कुत्ते का आतंक, 23 लोगों को काटा

दंतेवाड़ा। एएनएन (Action News Network)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल में पागल कुत्ते के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। किरन्दुल के रिहायसी इलाके में घुस आये पागल कुत्ते ने 23 लोगों को काटा लिया, जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है। कुत्ते के काटने से एक बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार किरन्दुल में पागल कुत्ते के आतंक से बुधवार की देर शाम स्थानीय निवासियों के बीच दहशत और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पागल कुत्ते को जो भी सामने दिख रहा था, वह उस पर हमला कर काटता जा रहा था। इस दौरान पागल कुत्ते करीब 23 लोगों अपना शिकार बनाया।
घायलों में अधिकतर छोटे बच्चे हैं। जिनके गाल, मुंह, हाथ व पैरों में काटने से गहरी चोटें आई हैं। इसके बाद फुटबॉल ग्राउंड से ओल्ड डबल स्टोरी कॉलोनी की ओर बढ़ रहे पागल कुत्ते को क्षेत्र के कुछ लोगों ने मारकर भगाने का प्रयास किया जिसके बाद कुत्ता रेलवे ट्रैक की ओर भाग गया, तब जाकर लोगों को राहत मिली। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन आवारा कुत्तों को पकड़ने का प्रयास तक नहीं करता।