
छात्र-छात्राओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में जीव विज्ञान विभाग के बायो क्लब द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूपता दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ण्इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ कामेश्वर कुमार रहे । जिन्होंने छात्र छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की अपील की तथा लोगों मैं भी इस विषय पर जागरूकता फैलाने में प्रभावी भूमिका निभाने का आह्वान किया। डॉ रतिराम नेगी, जो की श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के रेडियोथैरेपी विभाग के विभाग अध्यक्ष हैं, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे।
डॉ नेगी ने कैंसर के विभिन्न प्रकारों और इसके निदान के विषय में बहुमूल्य जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को कैंसर से बचाव के लिए विभिन्न उपायों के विषय में भी जागरूप किया। इसी कार्यक्रम में बायो क्लब के नए चुने हुए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई ।बायो क्लब प्रेसिडेंट यशपाल राणाए जनरल सेक्रेटरी गरिमा, वाइस प्रेसिडेंट देवयानी और जॉइंट सेक्रेटरी मोनालिसा चुने गए।