बिहार विधानसभा में विशेष राज्य के दर्जे पर महागठबंधन का हंगामा, अध्यक्ष ने स्थगित की कार्यवाही
पटना.
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामे से ही हुई। विशेष राज्य को लेकर महागठबंधन के विधायक नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने शांति बनाए रखने की अपील की तो विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करने लगे। शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। अध्यक्ष के समझाने के बावजूद विधायक नहीं माने और विधायकों ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
17वीं बिहार विधानसभा के 12वें सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं आए थे। आज 13 विभागों से संबंधित अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न पूछे जाने हैं। सभी की नजर है कि तेजस्वी आज भी विधानसभा आते हैं या नहीं? कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद हाथों में झुनझुना लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। कार्यवाही के बीच विपक्ष के हंगामे को देख विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा कि आप लोग सदन नहीं चलने देंगे क्या? इसके बाद भी विपक्ष के विधायक हंगामा कर ही रहे थे। वह नीतीश सरकार के बीच नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने अवध बिहार चौधरी से हंगामा कर रहे विधायकों को समझाने की भी अपील की। जब हंगामा खत्म नहीं हुआ था तो सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।