अन्य राज्यउत्तर प्रदेश

भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर हवन पूजन

वाराणसी

 भारत-पाक के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. हाईवोल्टेज मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत की जीत को लेकर काशी में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका है. जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर हवन पूजन किया गया और भारत के विजय कामना की आहुति दी गई.

बता दें कि दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाह सेमीफाइनल पर होगी तो मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम पर अपनी ही मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी. चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली भिड़ंत 2017 के फाइनल में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी. भारत उस हार का हिसाब बराबर करने को बेताब है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया और पाकिस्तान मैच को टूर्नामेंट का ब्लॉकबस्टर मैच माना जाता है. इसमें सरहद के आर पार जज्बात उमड़ेंगे, यादों की परतें खोली जाएंगी और सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं होगा. 2017 में जब आखिर बार यह आईसीसी टूर्नामेंट खेला गया था, तब ये इंडिया और पाकिस्तान राइवल टीमें 2 बार भिड़ी थी. ग्रुप फेज में भारत ने बाजी मारी तो पाकिस्तान ने फाइनल जीतकर भारत को वो घाव दिया, जिसकी टीस अब भी भारतीय खिलाड़ियों के मन में और फैंस के दिलों में बरकरार है. 12 साल बाद खिताब जीतने उतरी इंडियन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में एक पड़ोसी बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया और अब दूसरे पड़ोसी देश पाकिस्तान की बारी है. जब आज दोनों टीमों का यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा तो रोमांच चरम पर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button