मनोरंजन
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपने बच्चों के साथ पहुंचे दुबई
मुंबई
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं, अपनी बीवी नम्रता शिरोडकर और बच्चों गौतम व सितारा के साथ। नम्रता ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति और बच्चे हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है।
साल 2024 को सेलिब्रेट करने के लिए सिलेब्रिटी एकदम तैयार हैं। इस लिस्ट में महेश बाबू का नाम भी शामिल है। उनकी वाइफ और एक्ट्रेस नम्रता को पति और बच्चों के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
दुबई में महेश बाबू का शूट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू अपनी फैमिली के साथ दुबई गए हैं। वहां पर उनका एक कमर्शियल शूट है। हालांकि, शूट के बाद वो फैमिली संग वहां वेकेशन भी इंजॉय करेंगे।