![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/10/1200-675-19768413-thumbnail-16x9-panipat-news.jpg)
पानीपत गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने दोबारा की जेल में आत्महत्या की कोशिश, केस दर्ज
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बहुचर्चित तीन महिलाओं से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी ने जेल में दूसरी बार सुसाइड करने का प्रयास किया है. इससे पहले भी आरोपी ने आत्महत्या करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया था. आरोपी के खिलाफ जेल डीएसपी ने शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर आत्महत्या करने का प्रयास का मामला उसके खिलाफ दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि पानीपत में हुए तीन महिलाओं के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी राजीव उर्फ राजू को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन उस समय वो बच गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पानीपत जेल में भेज दिया.
फिलहाल आरोपी राजीव उर्फ राजू पानीपत जिला जेल में बंद है. जेल डीएसपी गीता रानी ने शिकायत में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी राजीव उर्फ राजू को 12 अक्टूबर को विभिन्न धाराओं के तहत पानीपत जेल में बंद किया गया था. जब आरोपी को जेल के बैरक में रखा गया, तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि जेल प्रशासन ने उसे पकड़ लिया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला: 21 सितंबर को पानीपत में तीन महिलाओं से गैंगरेप किया गया था. वहीं, एक महिला की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. बदमाशों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. अपराधियों का ये तांडव रात से लेकर सुबह 4 बजे तक ऐसे ही चलता रहा. इस दौरान एक महिला दो महीने की गर्भवती थी, लेकिन उसके साथ भी आरोपियों ने गैंगरेप किया. जिसके चलते महिला का गर्भपात हो गया था. अपनी इस करतूत के बाद बदमाश वहां से लूटपाट करके फरार हो गए. इस वारदात का मुख्य आरोपी राजीव उर्फ राजू है, जिसने जेल में सुसाइड करने की कोशिश की.