अन्य राज्यउत्तर प्रदेश

माघ पूर्णिमा पर UP में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से 19 लोगों की मौत

कासगंज
यूपी में शनिवार की सुबह एटा के गांव कसा पूर्वी से गंगा स्नान को जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर बदायूं हाईवे स्थित तालाब में समा गया। हादसे में 19 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दर्जन भर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या दो दर्जन तक पहुंच सकती है।

दो दर्जन से अधिक ग्रामीण थे सवार

एटा के जैथरा थाना क्षेत्र कसा पूर्वी गांव से सुबह दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर स्नान के लिए निकले थे। ट्रैक्टर-ट्राली में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी थे। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे दरयाबगंज के नजदीक हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रैक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरे। इसके बाद चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने बाहर निकाले शव

हाईवे से गुजरते लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तालाब से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। दोपहर 12 बजे तक 15 शव निकाले जा चुके थे। इसके बाद चार शव और बरामद हुए। मृतकों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंची है। अभी और संख्या बढ़ने का अनुमान है। हादसे की सूचना पर कसा पूर्वी गांव से लोग पहुंच गए और तालाब के किनारे कोहराम मच गया। भीड़ के चलते हाईवे का यातायात भी प्रभावित हुआ।

सीओ पटियाली विजय राणा ने बताया कि राहत कार्य जारी है। कई लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं।
डीएम और एसपी मौके पर

ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है। मौके पर डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक पहुंचे हैं।

तालाब में शवों की खोज के लिए अभियान चलाया है, जाल डालकर लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं जिला अस्पताल में एक साथ पहुंचे इतनी संख्या में घायलों के कारण स्ट्रेचर की कमी हो गई।

मृतकों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. घायलों को पहले जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.

घटना के ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है. गंभीर रूप से घायल कई श्रद्धालुओं को बड़े अस्पताल में रैफर किया गया है. बता दें कि मारे गए सभी लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है.

मृतक के परिजनों घायलों को मुआवजे का ऐलान

कासगंज की डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 30 लोग सवार थे. 19 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. कुछ और लोगों के तालाब के दलदल में फंसे होने की आशंका है. इसलिए अभी राहत बचाव-कार्य चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.

सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है. योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button