अन्य राज्यराजस्थान

बाड़मेर में नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, 12 हजार से ज्यादा प्रतिबंधित गोलियां बरामद

बाड़मेर
राजस्थान में अवैध नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बाड़मेर जिले में पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए रीको एरिया में छापेमारी के दौरान 12,645 प्रतिबंधित टैबलेट जब्त की हैं। इस कार्रवाई से जिले में चल रहे अवैध ड्रग नेटवर्क की गंभीरता उजागर हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी।

पुलिस को मिली खास सूचना के आधार पर रीको पुलिस स्टेशन की टीम ने दानजी की होदी क्षेत्र में कपूरड़ी निवासी हीर सिंह के पुत्र दीप सिंह के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे में रखी एक प्लास्टिक की बोरी से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। जब्त सामग्री में 1,329 कॉम्बीपैक किट और 6,645 प्रतिबंधित टैबलेट शामिल हैं, जो नशीली दवाओं की श्रेणी में आती हैं और जिनका अवैध रूप से भंडारण व वितरण किया जा रहा था।
 
छापेमारी के दौरान मौजूद बाड़मेर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर शांति लाल परिहार ने पुष्टि की कि बरामद सभी दवाएं गैरकानूनी थीं और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इन दवाओं का न तो कोई वैध लाइसेंस था और न ही इनके भंडारण या बिक्री की अनुमति। इसके बाद इन दवाओं को कानूनी प्रक्रिया के तहत औपचारिक रूप से जब्त कर लिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस हेडक्वार्टर और जोधपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक लगाना और वांछित अपराधियों को पकड़ना है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से ड्रग माफिया पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

 ऑपरेशन की निगरानी एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नितेश आर्य और सर्कल ऑफिसर रमेश कुमार शर्मा ने की। वहीं रीको थाना प्रभारी भंवर सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में पूरी टीम का नेतृत्व किया। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता और समन्वय की सराहना की है।

इस मामले में आरोपी दीप सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि वह फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, जब्त की गई दवाओं के स्रोत, सप्लाई चेन और वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button