
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 IAS-HCS अधिकारियों के तबादले
चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के 46 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। तबादला किए गए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:-
दीपक बाबूलाल करवा, IAS: अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, कैथल।
निशा, IAS: सीईओ, जिला परिषद, पंचकूला और सीईओ, डीआरडीए, पंचकूला।
डॉ. सुशील कुमार-II, HCS जिला नगर आयुक्त, झज्जर।
नरेंद्र पाल मलिक, HCS: मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी।
पूजा चनवरिया, HCS: अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), ग्रामीण विकास, हरियाणा।
अजय चोपड़ा, HCS: सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), लोहारू।
गौरव कुमार, HCS: अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा और संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग।
एकता चोपड़ा, HCS: अतिरिक्त सीईओ, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, फरीदाबाद।
ममता, HCS: (i) महाप्रबंधक, हरियाणा पर्यटन विकास निगम, (ii) अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पर्यटन, हरियाणा।
प्रदीप अहलावत-I, HCS: (i) अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), नगर एवं ग्राम आयोजना, हरियाणा, (ii) संयुक्त सचिव, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, (iii) प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव शुगर मिल्स, शाहाबाद।
जितेंद्र कुमार-II, HCS: अतिरिक्त निदेशक, HIPA, गुरुग्राम।
सुमित कुमार, HCS: (i) सीईओ, जिला परिषद, गुरुग्राम और सीईओ, डीआरडीए, गुरुग्राम, (ii) सीईओ, श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुरुग्राम।
विजय सिंह, HCS: संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त, हरियाणा और कलेक्टर, आबकारी, हरियाणा।
भूपेंद्र सिंह, HCS: (i) संयुक्त निदेशक (प्रशासन), तकनीकी शिक्षा, हरियाणा, (ii) संयुक्त निदेशक (प्रशासन), स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा।
राजीव प्रसाद, HCS: सचिव, हरियाणा विधान सभा।
सुरेंद्र सिंह-III, HCS: जोनल एडमिनिस्ट्रेटर, HSAMB, हिसार।
अदिति, HCS: (i) प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव शुगर मिल्स, करनाल, (ii) एस्टेट ऑफिसर, HSVP, करनाल।
सोनू राम, HCS: उप सचिव, हरियाणा सरकार, सतर्कता विभाग।
राहुल मित्तल, HCS: महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, हिसार।
प्रीतपाल सिंह मोथसरा, HCS: संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, गुरुग्राम।
मनोज कुमार-I, HCS: सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), बावल।
मनोज कुमार-II, HCS: सीईओ, जिला परिषद, भिवानी और सीईओ, डीआरडीए, भिवानी।
सुरेश कुमार, HCS: सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), रेवाड़ी।
सुरिंदर सिंह, HCS: सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), रतिया।
उदय सिंह, HCS: (i) सीईओ, जिला परिषद, महेंद्रगढ़ और सीईओ, डीआरडीए, महेंद्रगढ़, (ii) सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), नांगल चौधरी।
रणबीर सिंह, HCS: जिला नगर आयुक्त, महेंद्रगढ़।
संदीप कुमार, HCS: प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव शुगर मिल्स, पानीपत।
दिलबाग सिंह, HCS: संयुक्त निदेशक, राज्य परिवहन, हरियाणा।
जीतेंद्र जोशी, HCS: संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, फरीदाबाद।
अमित कुमार-II, HCS: सीईओ, जिला परिषद, करनाल और सीईओ, डीआरडीए, करनाल।
रविंद्र मलिक, HCS: संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, गुरुग्राम।
अमित मान, HCS: जिला रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटीज, गुरुग्राम।
द्विजा, HCS: प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव शुगर मिल्स, पलवल।
मंगल सैन, HCS: सिटी मजिस्ट्रेट, महेंद्रगढ़।
देवेंद्र शर्मा, HCS: एस्टेट ऑफिसर, HSVP पानीपत और लैंड एक्विजिशन ऑफिसर, पानीपत।
नमिता कुमारी, HCS: सिटी मजिस्ट्रेट, झज्जर।
आशीष देशवाल, HCS: संयुक्त निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा।