अन्य राज्यबिहार

सूरज बिहारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार समेत एक आरोपी गिरफ्तार

पूर्णिया

पूर्णिया में चर्चित युवा व्यवसायी और ब्लॉगर सूरज बिहारी हत्याकांड में पुलिस को पहली बड़ी सफलता मिली है। घटना के बाद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जिसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

मरंगा थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नेवालाल चौक के पास 56-55 गांव में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की और विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड हथियार बरामद किया गया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि हत्याकांड में शामिल अन्य मुख्य आरोपियों स्नेहिल झा, ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह के ठिकानों का पता लगाया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से मामले की कई अहम कड़ियां जुड़ने लगी हैं और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।

गौरतलब है कि सूरज बिहारी हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन अलग-अलग विशेष जांच टीमें गठित की गई थीं। दर्ज प्राथमिकी में ब्रजेश सिंह, नंदू सिंह, स्नेहिल झा, आदित्य, अमन सिंह, रजनीश सिंह, अंशू सिंह समेत तीन अज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया है।

मक्का व्यापार से जुड़े 18 गोदामों के मालिक थे
बताया जाता है कि मात्र 28 वर्ष की उम्र में सूरज बिहारी लगभग 15 करोड़ रुपये के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यवसाय का संचालन कर रहे थे। वे मक्का व्यापार से जुड़े 18 गोदामों के मालिक थे और रियल एस्टेट व बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबार में भी सक्रिय थे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वे अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण काफी चर्चित थे। सूरज करीब ढाई करोड़ रुपये की डिफेंडर कार में चलते थे और निजी सुरक्षा गार्ड भी रखते थे।

सूरज बिहारी की हत्या से आक्रोश का माहौल
सूरज बिहारी की हत्या के बाद से पूरे शहर में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर जल्द न्याय की मांग की है। पुलिस पर बढ़ते दबाव के बीच विशाल कुमार की गिरफ्तारी को जांच की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस मामले की तह तक जाकर सभी दोषियों को गिरफ्तार करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button