
बच्चों के लिए बनाए बादाम मिल्क शेक
अगर कुछ ठंडा और हेल्दी पीने का मन करता है, तो बादाम मिल्क शेक से बेहतर क्या हो सकता है? यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि बादाम के गुणों से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। बच्चों को इसका स्वाद खूब पसंद आता है। साथ ही, इसे बनाना भी बेहद आसान है। अब अगर आप भी बच्चों के लिए बादाम मिल्क शेक बनाना चाहते हैं, तो यहां जानें इसकी पूरी रेसिपी।
सामग्री :
दूध- 2 कप
बादाम- 15-20
चीनी- 2-3 बड़े चम्मच
हरी इलायची पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
केसर के धागे- 4-5
कस्टर्ड पाउडर- 1.5 – 2 बड़े चम्मच
बारीक कटे हुए बादाम, पिस्ता
विधि :
सबसे पहले, भिगोए हुए बादामों के छिलके उतार लें। अब इन बादामों को थोड़े से दूध के साथ मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें। ध्यान रहे कि पेस्ट एकदम स्मूथ बने।
एक गहरे नॉन-स्टिक पैन या पतीले में बचा हुआ दूध डालें। इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर के धागे डाल दें।
इसके बाद एक छोटे कटोरे में कस्टर्ड पाउडर लें और उसमें 2-3 बड़े चम्मच ठंडा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें, ताकि कोई गांठ न रहे।
अब दूध को मध्यम आंच पर गरम करें। जब दूध में हल्का उबाल आने लगे, तो इसमें बादाम का पेस्ट डाल दें और अच्छी तरह मिला लें।
गैस बंद कर दें और मिक्सचर को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद, इसे फ्रिज में कम से कम 2-3 घंटे के लिए रख दें, ताकि यह एकदम चिल्ड हो जाए। यह जितना ठंडा होगा, उतना ही स्वादिष्ट लगेगा!
ठंडा होने के बाद, बादाम मिल्क शेक को गिलास में डालें। ऊपर से बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर गार्निश करके सर्व करें।